मुझे याद नहीं
मुझे याद नहींकब प्यार किया
पर प्यार किया तो
भूल गया सब
क्या भूल गया
कुछ याद नहीं
पर याद किया तो
बस उसको ही
उसको भी याद किया कितना
खुद मुझको ही याद नहीं
उसको जब मैंने प्यार किया
खुद को ही मै भूल गया
मुझे याद नहीं
कब प्यार हुआ
पर प्यार किया तो
भूल गया सब
क्या क्या भूला हूँ
मुझे याद नहीं ।
आनंद
No comments:
Post a Comment