कन्धे से कन्धा
मिला चलें हैं
अबकी बारी
ठान लिए है
अपना हक
लेकर रहेंगे
नहीं किसी की
बात सुनेंगे
खूब लिखेंगे
ख्ूब कहेंगे
अपना हक
लेकर रहेंगे
जब तक कि
इनका भी हाल
अपना सा न हो
गर्भ में ही
दम न तोडे
सास ने भी
किया है वादा
ननदी ने भी
दिया भरोसा
भाभी ने तो
गले लगा
किया ऑख नम
पर छोटकी ने
असमंजस मे डाला
ज्ञानी बन
जब कह डाला
अम्मा,फूआ ,चाची ,तायी
अशिक्षा से
होता है सब
वो आधी
ये आधी आबादी
हैं दोनों ही
गाड़ी के दो पहिए
हिलमिल कर
प्यार से रहिए
न सहिए ,न करिए
अन्याय से
दूर ही रहिए
बीती बात बिसार कर
आज की सुध लेव
आज पढाई बड़ी जरुरी
सारी इच्छा करती पूरी
शिक्षा ने सब खाई पाटी
दूर हुआ रुढीवादी
अम्मा,फूआ ,चाची ,तायी
वो आधी
ये आधी आबादी
हैं दोनों ही
गाड़ी के दो पहिए
.......@आनन्द विक्रम ......
4 comments:
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शुक्रवार 15 अप्रैल 2016 को लिंक की जाएगी............... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!
सादर आभार
Badhiya
आभार
Post a Comment