यूँ मिलना तो
जनता हूँ होगा नहीं
कभी आ जाओ ख्यालों में
शिकायत बहुत सी है
जो तुमसे करनी है
कभी जब बुलाया
तुम आये नहीं
कभी कुछ सवाल
मन में रहे
कभी जी चाहा
करें प्यार की बाते
प्यार मन में ही रह गया
मुट्ठियाँ भींच के रह गया
किस्मत पर
भला उसका क्या दोष
जब नियती में लिखा था यही
कभी आ जाओ ख्यालों में
बाते बहुत सी हैं
.... आनन्द विक्रम त्रिपाठी
जनता हूँ होगा नहीं
कभी आ जाओ ख्यालों में
शिकायत बहुत सी है
जो तुमसे करनी है
कभी जब बुलाया
तुम आये नहीं
कभी कुछ सवाल
मन में रहे
कभी जी चाहा
करें प्यार की बाते
प्यार मन में ही रह गया
मुट्ठियाँ भींच के रह गया
किस्मत पर
भला उसका क्या दोष
जब नियती में लिखा था यही
कभी आ जाओ ख्यालों में
बाते बहुत सी हैं
.... आनन्द विक्रम त्रिपाठी
1 comment:
आपकी अरज की सुनवाई जल्द हो दुआ करुँगी
स्नेहाशीष
Post a Comment