आखिरी बात आपकी
" न कुछ कह पाए आप
न सुन पाए हम
आवाज ने भी
किनारा कर लिया था उस वक्त
हम बहुत चाह कर भी
न सुन पाये आपकी बात
जबकि आप अन्त तक
कुछ कहते रहे
कोशिश हमने भी की बहुत
हर एक बूँद आंसू की
अंत तक पढने की
हाथ कुछ न आया
होने को वही हुआ
जो होनी को था बदा"
No comments:
Post a Comment