अपना घर
अपना घर
घर के लोग
घर का रहन -सहन,
खान पान
घर वालों की डांट -फटकार
माँ और बहन का प्यार
घर से कहीं दूर जाने पर
बहुत याद आतें है
न जाने क्यों ?
अपना घर
घर के लोग
कहीं दूर जाने पर
बहुत पास नजर आतें है
अपनों को पास लाने के लिए
उनसे दूर जाना जरूरी है
ऐसा लगता है
न जानें क्यों ?
No comments:
Post a Comment